PM नरेन्द्र मोदी जी ने शिव की काशी को सतयुग सा आकार दिया: रामरतन पायल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शिव की काशी को सतयुग सा आकार दिया: रामरतन पायल

कटनी। आज भगवान शिव की नगरी काशी में जो अद्भुद नजारा दिखा सहसा अहसास हुआ जैसे मानों सतयुग की कल्पना साकार हो गई। यह विचार भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने आज जिला भाजपा द्वारा माधवनगर मण्डल में आयोजित दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम के तहत पुजारी श्री गंगादीन तिवारी का शाल श्रीफल से सम्मान करते तथा वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा काशी कॉरिडोर को उद्घाटित करते कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को स्थानीय गणमान्यजनों भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ देखते हुये व्यक्त किये।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व विष्णुदत्त जी शर्मा के आह्वान व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल की उपस्थिति में भाजपा मंडल माधवनगर में स्थित पंजाबी धर्मशाला के दुर्गा शिव मंदिर परिसर में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एलईडी के माध्यम से भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का लाइव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व जिलाध्यक्ष  पीताम्बर टोपनानी, दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत गौतम, मृदुल द्विवेदी, दीपक सोनी, जिला मंत्री अंकिता तिवारी, शिवम शर्मा, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा, यज्ञदत्त मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा, युवामोर्चाप्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज सिंह आदि उपस्थित थे। सभी का मण्डल अध्यक्ष वागीश आनंद ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पुजारी जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया पूजन अर्चना कर भजन कीर्तन के साथ जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने प्रधानमंत्री जी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में सभी लोगों को जोड़ते हुए राष्ट्र का पुनर्निर्माण कर जो काशी कॉरिडोर बनाया गया है निश्चित ही भारत के लिए गौरव का विषय हैl माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच और उनकी जनता के प्रति प्रतिबद्धता अद्भुत अद्वितीय है। भगवान भोलेनाथ के दरबार काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्धार करते हुए अद्भुत अद्वितीय और अनुपम परिदृश्य आमजन को समर्पित किया गया। लाइव प्रसारण के बाद सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रगट किया गया। कार्यक्रम में सतीश मोटवानी, सौरभ अग्रवाल, महेश होतवानी, अशोक मखीजा, प्रदीप परोहा, मयंक गुप्ता, दर्शन बजाज, अनिल साहू, नीरज पोपटानी, विवेक गुप्ता, विष्णु शंकर मिश्रा, कमल आसरानी, गोविंद चावला, अमित दुर्गानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version