PM Awas Yojana के अंतर्गत मकान बनाने के लिए हितग्राही को मुफ्त रेत दी जाएगी
PM Awas Yojana: के अंतर्गत मकान बनाने के लिए हितग्राही को मुफ्त रेत दी जाएगी
PM Awas Yojana: राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए हितग्राही को मुफ्त रेत दी जाएगी। नई रेत नीति में इसका प्रविधान किया जा रहा है। रेत नीति बनाने के लिए गठित मंत्री समूह ने इस पर सहमति दे दी है। हितग्राही को मकान बनाने के लिए 16 घन फीट रेत की पात्रता होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने के लिए हितग्राही से रायल्टी नहीं ली जाएगी। इस योजना से सर्वाधिक लाभ ग्रामीण हितग्राहियों को मिलेगा। योजना का स्वरूप ऐसा बनाया गया है, जिससे केवल उसी हितग्राही को निश्शुल्क रेत उपलब्ध कराई जाएगी, जो स्वयं मकान का बनाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरों में बहुमंजिला इमारत बनाकर हितग्राही को फ्लैट दिए जा रहे हैं, ऐसे में फ्री रेत का लाभ शहर के हितग्राही को संभवत: नहीं मिल पाएगा।
खनिज अधिकारी पास जारी करेगा
खनिज अधिकारी हितग्राही को पास जारी करेगा। इसके आधार पर हितग्राही रेत खदान से 16 घन फीट में रेत उठा सकेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए निश्शुल्क रेत उपलब्ध कराने की बात कही थी।