HOMEज्ञान

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये

PM Kisan: भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल इस स्कीम में काफी फर्जीवाड़ा हो रहा है। जिसे रोकने के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। अब पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है। अब राशन कार्ड के बिना लाभार्थी को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

डॉक्टूमेंट्स देना अनिवार्य

पीएम किसान योजना के तहत नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर देना होगा। अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है। अब दस्तावेज की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस स्कीम के तहत किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए तीन किस्ते में आते हैं। वहीं ई-केवाईसी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी है

 

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कैसे जांच करें:

1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

2. ‘किसान कॉर्नर सेक्शन’ पर क्लिक करें

3. Beneficiary Status विकल्प पर जाएं।

4. किसान अपने आवेदन की स्थिति,अपना नाम और बैंक खाते में जमा की गई राशि की जांच कर सकते हैं

वेबसाइट पर नाम और स्थिति की जांच कैसे करें:

1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2.Farmers Corner Section पर क्लिक करें।

3. यहां ‘लाभार्थी सूची’ के विकल्प पर क्लिक करें

4. अब एक नया पेज खुलेगा। अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें।

5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें। यहां आपको लाभार्थियों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी

लाभार्थी अगर कोई गलती है तो इस तरह सुधारे:

1.पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2. किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।

3. आधार एडिट के विकल्प पर जाना होगा।

4. आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

5. अगर नाम में कोई गलती है तो उसे सुधारें।

6. अन्य गलतियों को सुधारने के लिए अपने लेखाकार एवं कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा।

Related Articles

Back to top button