PM Kisan Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की तारीख नजदीक आ रही है. सरकार जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, मई-जून की किसी भी तारीख को किसानों को ये राशि मिल सकती है.
31 मई को आएगी राशि!
मीडिया रिपोर्ट के मताबिक, पीएम किसान निधि के लिए देशभर के 12.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. गौरतलब है कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर वह योजना के पैसे से वंचित रह सकता है. सरकार ने भी इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं.
ऐसे भेजे जाते है पैसे…
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
– पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
– पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
– पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
– पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109