PM Kisan Samman Nidhi के हितग्राहियों के लिए डाकघरों में लगेंगे विशेष शिविर वरिष्ठ डाक अधीक्षक जबलपुर सम्भाग ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के लिए डाकघरों में लगेंगे विशेष शिविर ।
डाक विभाग की बचत बैंक की योजनाओं के साथ भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि। योजना के अंतर्गत किसानों को प्राप्त होने वाली राशि को गाँव- गाँव एवं घर- घर भुगतान करने हेतु डाक विभाग के IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे हितग्राही जिनके बैंक खाते नहीं है अथवा बैंक खातों में आधार कार्ड लिंक नहीं हैं वे सभी हितग्राही निकटतम डाकघर में संपर्क कर आधार कार्ड लिंक के साथ IPPB का खाता खुलवा सकते हैं |
इस बावत भू अभिलेख राजस्व विभाग के साथ डाक विभाग मिलकर विशेष शिविर का आयोजन कर रहे हैं । अतः सभी किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हितग्राही उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं |