HOMEराष्ट्रीय

PM Kisan Samman Nidhi Scheme किसानों के खाते में जल्द आएगी किसान सम्मान निधि

PM Kisan Samman Nidhi Scheme किसानों के खाते में जल्द आएगी किसान सम्मान निधि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थी किसानों के लिए खुशखबरी है। भूलेख सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है, और कयास लगाए जा रहे है कि नवरात्रि में 12वीं किस्त के 2000 खाते में जारी किए जा सकते है।संभावना है कि केद्र सरकार की ओर से 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक खातों में भेजा जा सकता है।अगली किस्त के लिए पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी अपडेट चेक करते रहे।

योजना के तहत हर साल करीब 12.50 करोड़ किसानों 6000 रुपए दिए जाते है।यह राशि 3 किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाती है। योजना के नियम तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आती है। वहीं, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। अबतक 11 किस्त जारी हो चुकी है और संभावना है कि सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में कभी भी 12वीं जारी की जा सकती है।

इस योजना के तहत पत्नी और पति दोनों को एक साथ योजना का फायदा नहीं मिलेगा। पिता और पुत्र दोनों एक जमान पर योजना का लाभ एक साथ नहीं ले सकते हैं। किसी किसान की मृत्यु के बाद किसान के परिजन को इसका लाभ नहीं मिलेगा। परिजन को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।वही ईपीएफओ या आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करने वाले व्यक्ति  और संवैधानिक पद वाले व्यक्ति को भी लाभ नहीं मिलेगा। सरकारी कर्मचारी  और 10,000 रुपये से अधिक का पेंशन वाले भी योजना से बाहर है।

चेक करें PM Kisan में आप हैं 

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
  • फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
  • किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।

ई-केवाईसी 

स्टेप 1. पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अगले पेज पर आधार नंबर डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
स्टेप 5. अब ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज कर दें।

Related Articles

Back to top button