HOMEराष्ट्रीय

PM Kisan Samman Nidhi Yojana नए साल में किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, 1 जनवरी को जारी करेंगे सम्मान निधि

नए साल में किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, 1 जनवरी को जारी करेंगे सम्मान निधि की 10वीं किस्त

PM Kisan Scheme, PM Kisan Samman Nidhi Yojna नए साल का पहले दिन देश के किसानों के खुशियां लेकर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi Yojana योजना के लाभार्थी को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं। सरकार तीन किस्तों में पैसे बैंक खाते में जमा करती है। इस योजना में अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इक्विटी अनुदान जारी करेंगे। वहीं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ बातचीत और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

अप्रैल में जमा हुई पहली किस्त

मौजूदा वित्त वर्ष में योजना की पहली किस्त अप्रैल में 11.16 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई। दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जमा हुई। जिसका फायदा 11.11 करोड़ किसानों को हुआ। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अब तक कुल 12.31 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

Related Articles

Back to top button