PM Kisan Yojana किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त का बेसब्री से इंतजार है, इस बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को लेकर अहम खबर सामने आई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने 11वीं किस्त ट्रांसफर होने की तारीख बता दी है. यानि अब जल्द ही किसानों के खाते में 2000 रुपए आने वाले हैं.
31 मई को आएगी किस्त
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ”किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि कार्यक्रम की घोषणा की थी और उस योजना के अंतर्गत ₹6 हजार प्रतिवर्ष किसानों को तीन किस्तों में मिलता रहा है, जिसकी 11वीं किस्त 31 मई को फिर से प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं.”दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से जुड़े थे, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी.
ई-केवाईसी कराना जरूरी
हालांकि इस बार किसानों को 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है. दरअसल, PM Kisan खाते की ई-केवाईसी अगर किसान ऑफलाइन यानी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) से कराते हैं तो उन्हें इसके लिए फीस देनी होगी. यानी ऐसे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है और वे इसे CSC से कराते हैं तो उन्हें 11वीं किस्त के लिए पैसे खर्चने पड़ेंगे. हालांकि, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. आप बिना कोई रुपया-पैसा खर्च किए भी 11वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी करनी होगी, जो आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से कर सकते हैं.
अब 31 मई तक करवाएं ई-केवाईसी
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर वह योजना के पैसे से वंचित रह सकता है. सरकार ने भी इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं.
ऐसे भेजे जाते है पैसे…
- अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
- अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
- दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in