HOMEMADHYAPRADESH

PM Modi in Bhopal: मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे 13 आदिवासी नेता, शिवराज के 5 मंत्री करेंगे स्वागत

PM Modi in Bhopal मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे 13 आदिवासी नेता, शिवराज के 5 मंत्री करेंगे स्वागत

PM Modi in Bhopal: भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने कल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं. शिवराज सरकार के पांच मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. वहीं पीएम के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं के नाम भी तय हो गए हैं. पीएम मोदी के साथ सीएम शिवराज सहित 16 नेता मौजूद रहेंगे. जिनमें से 13 नेता आदिवासी वर्ग से रहेंगे.

PM Modi in Bhopal: आदिवासी संस्कृति की झलक 

दरअसल, पीएम मोदी के लिए बनाए गए मंच पर भी आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी. मंच के हिस्से में गोंड पेंटिंग बनाई गई है, जबकि आदिवासियों की शौर्य को दिखाने वाली तस्वीरें भी मंच पर लगाई गई है. मंच पर पीएम मोदी का स्वागत भी आदिवासी परंपरा के अनुसार ही किया जाएगा. ऐसे में मंच पर केवल 13 विशेष आदिवासी नेताओं को ही जगह दी गई है. जनजाति सम्मेलन में मांच को दो भागों में विभाजित किया है, जहां 16 नेता बैठेंगे. इनमें मंच-1 पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल बैठेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में 13 आदिवासी नेता मंच-2 पर बैठेंगे.

PM Modi in Bhopal: इन नेताओं को मिलेगी जगह 

  • अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री
  • फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री
  • बिसाहूलाल सिंह, कैबिनेट मंत्री (राज्य सरकार)
  • विजय शाह, कैबिनेट मंत्री (राज्य सरकार)
  • मीना सिंह, कैबिनेट मंत्री (राज्य सरकार)
  • संपत्तिया ऊइके, राज्यसभा सांसद
  • सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद
  • गजेंद्र सिंह पटेल, लोकसभा सांसद (खरगोन)
  • हिमाद्री सिंह, लोकसभा सांसद (शहडोल)
  • दुर्गादास उइके, लोकसभा सांसद (बेतूल)
  • ओमप्रकाश धुर्वे, (पूर्व मंत्री)
  • कल सिंह भावर (अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, बीजेपी, मध्य प्रदेश)

 

ये सभी नेता मंच पर मौजूद रहेंगे, प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी आदिवासी वर्ग से आते हैं, इस तरह पीएम के मंच पर कुल 13 आदिवासी वर्ग के नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंच पर उपस्थित रहेंगे.

 

शिवराज के पांच मंत्री करेंगे पीएम मोदी का स्वागत 
इसके अलावा कल सबसे पहले शिवराज सरकार के पांच मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. इन मंत्रियों में जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, अरविंद भदौरिया, उषा ठाकुर और हरदीप सिंह डंग पीएम की आगवानी करेंगे. हालांकि सीएम शिवराज खुद पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचेंगे.

Related Articles

Back to top button