PM Modi ki Rakhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। यहां पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी गई। प्रधानमंत्री कार्यालय में इस बार का रक्षा बंधन त्योहार बहुत खास रहा क्योंकि पीएम मोदी को राखी बांधने वाली लड़कियां, सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियां थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi celebrated #RakshaBandhan with young girls today at his residence in Delhi.
This was a special Rakshabandhan as these girls were the daughters of sweepers, peons, gardeners, drivers, etc working at PMO.
(Video Source: PMO) pic.twitter.com/eSvd6gsgHb
— ANI (@ANI) August 11, 2022
पीएमओ की ओर से इस अवसर का एक वीडियो भी शेयर किया गया। नीचे देखिए वीडियो। वहीं मोदी सरकार के मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं। इससे पहले दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने लिखा, ‘आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई। Greetings to everyone on the special occasion of Raksha Bandhan.’
फोटो: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने #रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उनके आवास पर राखी बांधी।