PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित भी करेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क आर विडमार के साथ बैठक की। विदेश मंत्रालय ने बताया, एडोब के सीईओ पीएम मोदी और शांतनु नारायण ने भारत में एडोब की चल रही गतिविधियों और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की।
#WATCH | "There are a lot of potential areas of collaboration that we're in discussions with, I think US companies & many of my colleagues in US companies see India as a very promising destination..," says Vivek Lall, CEO of General Atomics after meeting PM Modi in Washington DC. pic.twitter.com/Pg5xnmFiDB
— ANI (@ANI) September 23, 2021
#WATCH | "For us, our biggest asset is people. Anything that happens with respect to encouraging education, having digital literacy helps Adobe. We're very supportive of more emphasis&interest in education," says Shantanu Narayen, Adobe Chairman on NEP after meeting with PM in US pic.twitter.com/FBQX50k4oD
— ANI (@ANI) September 23, 2021
स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया के प्रमुख कार्यक्रम का लाभ उठाने के विचारों पर भी चर्चा की गई। पीएमओ इंडिया ने बताया, पीएम मोदी और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने युवाओं को स्मार्ट शिक्षा प्रदान करने, भारतीय युवाओं द्वारा संचालित भारत में अनुसंधान और जीवंत स्टार्ट-अप क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर भी चर्चा की।
#WATCH "We're so proud of our partnership with India…We're happy with everything we're doing together with India," says Cristiano R Amon, President & CEO of Qualcomm on his meeting with Prime Minister Narendra Modi in the US pic.twitter.com/XtGyGw55FX
— ANI (@ANI) September 23, 2021
समूह के सीईओ स्टीफन श्वार्ज़मैन ने कहा, पीएम मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी मुलाकात हुई। मैंने उसे बताया कि ब्लैकस्टोन ने पहले ही भारत में संपत्ति में 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, और अगले 5 वर्षों में, हम और 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति की योजना बना रहे हैं।
PM Narendra Modi holds a meeting with Cristiano R Amon, President and CEO of Qualcomm in Washington DC, the US. pic.twitter.com/UdIe67yjt6
— ANI (@ANI) September 23, 2021
सीईओ में क्वालकाम, एडोब, ब्लैकस्टोन, जनरल एटामिक्स और फर्स्ट सोलर के प्रमुख शामिल होंगे। यह बैठक प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे। अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्काट मारिसन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और दिग्गज कंपनियों के चुनिंदा प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें भारत में काफी निवेश करने की संभावना है।
11 बजे आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन से मिलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी का रात 11 बजे का आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन से मिलने का कार्यक्रम है। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मारिसन से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। दोनों नेता विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के दौरान कई मौकों पर मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मारिसन ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर चीन से मुकाबले के लिए बनाए गए एयूकेयूएस गठबंधन के बारे में जानकारी दी थी।
Grateful to the Indian community in Washington DC for the warm welcome. Our diaspora is our strength. It is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world. pic.twitter.com/6cw2UR2uLH
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021