HOMEJOBSKATNIMADHYAPRADESH
PM National Apprenticeship Mela, कटनी सहित 15 जिलों में लगेगा अप्रेंटिस मेला, युवाओं को मिलेगा लाभ
Skill Development & Employment, कटनी सहित 15 जिलों में लगेगा अप्रेंटिस मेला, युवाओं को मिलेगा लाभ
PM National Apprenticeship Mela MP में युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है। कटनी सहित 15 जिलों में राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमे सफल युवाओं को स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ITI (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड), डिप्लोमा इंजीनियरिंग, कौशल प्रमाण-पत्र (PMKY / DDUGKY/ MMKSY/MMKY/YSY) धारक एवं अन्य स्नातक उत्तीर्ण भाग ले सकते हैं।
इन आईटीआई में लगेगा मेला
Department of Technical Education, Skill Development & Employment, Government of MP की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार दिनांक 12 सितंबर 2022 को प्रात: 10 बजे से मध्यप्रदेश के 15 जिले की शासकीय आईटीआई (यथा ITI Balaghat, ITI Mandla, ITI Seoni, ITI Chhindwara, ITI Dindori, Divisional ITI Jabalpur, ITI Katni, ITI Narsinghpur, ITI Anuppur, Divisional ITI Rewa, ITI Satna, Divisional ITI Shahdol, ITI Sidhi, ITI Singrauli एवं ITI Umaria) में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 155267 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा जिले की संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते।
ऑनलाइन पंजीयन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक PM National Apprenticeship Mela करके google docs के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है।