PM Street Vendor’s Nidhi Yojna कोरोना काल में प्रभावित हुए पथ विक्रेताओं के रोजगार को फिर से स्थापित करने के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ब्याज अनुदान की राशि हितग्राहियों के खाते में जल्द पहुंचेगी। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इंडियन बैंक के साथ सोमवार को अनुबंध किया। इसमें ब्याज अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी।
PM Street Vendor’s Nidhi Yojna
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्वनिधि योजना के पहले चरण में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में चार लाख पांच हजार पथ विक्रेताओं को बैंकों से ऋण दिलाने का लक्ष्य दिया था। हमने चार लाख 90 हजार पथ विक्रेताओं को अब तक ऋण दिलाया है। दस हजार रुपये के ऋण में सात प्रतिशत का ब्याज अनुदान केंद्र सरकार देती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि बाकी जो भी ब्याज लगेगा, उसका भुगतान राज्य सरकार करेगी। यह राशि हितग्राहियों के खाते में जल्द पहुंचे, इसके लिए इंडियन बैंक के साथ अनुबंध किया है। इस दौरान विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव, बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर मनोज कुमार दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सरकार ने यह व्यवस्था भी की है कि समय पर ऋण चुकाने वाले हितग्राही को दोबारा ऋण भी दिलाया दिया जाएगा। बीस हजार रुपये का ऋण भी यदि समय पर चुका दिया जाता है तो वह अधिकतम 50 हजार रुपये तक ऋण ले सकता है।