HOMEKATNIMADHYAPRADESH

खुले में शराब पीने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

कटनी। माधवनगर पुलिस ने बरगवां रोड पर खुले में शराब का सेवन कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप सिंह ठाकुर ने किया।

घटना विवरण

थाना माधवनगर पुलिस द्वारा रोड पेट्रोलिंग के दौरान यह सूचना मिली कि कुछ लोग आम रोड पर खुले में शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बरगवां रोड किनारे तीन व्यक्तियों को शराब पीते हुए पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपी के नाम इस प्रकार है_

दीपक बर्मन, पिता रामसजीवन बर्मन, उम्र 24 वर्ष, निवासी जरवाही चौकी, थाना माधवनगर, कटनी किशन बर्मन पिता शिवनाथ बर्मन, उम्र 27 वर्ष, निवासी जरवाही ग्राउंड के पास, चौकी निवार, जिला कटनी रामसजीवन यादव, पिता हरीशचंद्र यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी झिंझरी, थाना माधवनगर।

इन व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 180 एमएल की आधी भरी हुई देशी प्लेन शराब की बोतलें, एक पानी का पाउच, और नमकीन का खुला पैकेट जप्त किया, जिसकी कुल कीमत 70 रुपये है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय, कटनी में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। आरोपियों के खिलाफ धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, अजीत बागरी, और आरक्षक चालक ओमशिव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button