HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कीमती मोबाइल गुम जाने पर पुलिस ने की सहायता

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया एवं डीएसपी हेड क्वार्टर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी सिद्धार्थ राय के द्वारा आदेशित किया गया है कि चौकी थानों में आने वाली हर छोटी से छोटी रिपोर्ट पर तत्परता से कार्रवाई करें। पुलिस अधिकारियों के पालन में चौकी प्रभारी सलैया के सहायक ऊप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने हमराह बल आरक्षक राजेश के साथ मोबाइल विवो कम्पनी का कीमती 25 हजार का एक घंटे मे ढुंढ कर प्रार्थी को सौंपा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की आवेदक लक्ष्मण पिता भैया लाल चौधरी निवासी लाटपहाडी हाल खिरवा का चौकी सलैया में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका मोबाइल खिरवा से लाटपहाड़ी आते वक्त रास्ते में कहीं गिर गया है बडगांव मे डरे कुशवाहा के दुकान के पास मोबाइल फोन करीब25000 रुपए का वीवो कंपनी का मोबाइल है गुम गया है सूचना प्राप्त होते ही चौकी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी हमराह आरक्षक राजेश के बड़ागांव चौराहा के आसपास पहुँच कर मोबाइल की तलाश शुरू की बडगांव मे जाने वाले लोगों से पूछताछ की तत्काल मौके पर पूछताछ करने पर मोबाइल वीवो कंपनी का चाय की दुकान डररू कुशवाहा के दुकान के आस पास आने जाने वालो से पुछताछ की जो गुप्त चरो कि सुचना पर एक व्यक्ति को मोबाइल मिलना पता चला जिससे कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि उसे मोबाइल रोड मे गिरा पडा मिला है मोबाइल प्राप्त कर तथा प्रार्थी को तत्काल बुलाकर उक्त मोबाइल को लक्ष्मण चौधरी के साले संजय चौधरी निवासी लाटपहाडी को बुलाकर मोबाइल के आईएमईआई नंबर चेक करके मोबाइल संजय चौधरी को सौपा गया।

उक्त मोबाइल प्राप्त कर संजय चौधरी एवं लक्ष्मण चौधरी ने पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर मोबाइल ढूंढ के देने पर प्रसन्नता जाहिर की है तथा चौकी सलैया थाना रीठी कि बडगांव लाटपहाडी की जनता ने आभार मना।

Related Articles

Back to top button