कटनी। भारत सरकार की मंशानुसार एवं म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज पुलिस अधीक्षक, श्री अभिजीत रंजन के नेतृत्व में जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. कार्यालय, थाना, चौकी एवं पुलिस लाईन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगभग 1900 पौधो का रोपण किया गया। जिसमें आम, पीपल, नीम, अमरुद, नीबू, कदम्ब, शीशम, बरगद, आँवला, सागौन, जामुन, अशोक, गुलमोहर इत्यादि पौधो का वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने किया शहर क़े सभी थानो चोकियो मे पौधरोपण
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन मे “एक पौधा मां के नाम पौधारोपण अभियान’’ आयोजित किया गया। पुलिस लाइन कटनी के कार्यालय, परेड ग्राउंड, आवासीय परिसर एवं जिले के समस्त थाना एवं चौकी परिसर मे तथा पुलिस विभाग के अन्य सभी कार्यालय परिसर मे वृहद स्तर पर 1900 पौधों का पौधारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया जिन्हे नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने वृक्षारोपण के सदुपयोग बताये । तद्उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना एनकेजे परिसर में पौधारोपण किया गया । थाना एनकेजे भवन में रायल पाम स्कूल के बच्चों द्वारा पौधारोपण पर चित्रकला ( पेटिंग ) कर प्रकृति के सरंक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी, समस्त थाना क्षेत्र, पुलिस परिवारजनों द्वारा पौधारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधारोपण कर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रभात शुक्ला, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ, के.पी. सिंह द्वारा अपने अपने कार्यालय परिसर के साथ साथ अपने अपने अनुभाग के थाना परिसर मे भी थाना प्रभारियों एवं स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परिजनों, पत्रकारो एवं स्कूल के बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी मिलकर अपनी माँ के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। जिस तरह से माँ अपने बच्चों की परवरिश करती है ।
उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम माँ की याद में लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प करें। अंकुर वायुदूत एप के माध्यम से पौधारोपण के फोटो अपलोड कर मध्य प्रदेश शासन के अभियान में सहभागिता भी की गयी lकार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रभात शुक्ला, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या राजपूत, शहर के थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।