कैमोर के खलवारा बाजार में जुआं फड़ में पुलिस ने दी दबिश, 77 हजार नगद सहित आठ जुआड़ी पकड़े

कटनी। थाना कैमोर मे दिनांक 06.06.2024 की दरमियानी रात को खलवारा बाजार मे अशोक पाठक के घर के पास मुखबिर की सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही की गई । जिसमे कुछ लोग बैठकर ताश पत्तो पर रूपयो का दाव लगाकर अवैध लाभ के लिये मन्ना जुआ खेलते हुये मिले जो हमराही स्टाफ के साथ में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को पकड़ा गया जिनके नाम इस प्रकार है –

1. दुलीचंद पिता रामचंद पटेल उम्र 33 साल निवासी ग्राम भटूरा थाना बदेरा, 2. अशोक पाठक पिता जी.एल पाठक उम्र 70 साल निवासी खलवारा बाजार 3. कौडीराम उर्फ सूरज पिता गेंदलाल राय उम्र 30 साल निवासी बनगवां थाना विजयराघवगढ 4. अयोध्या पटेल पिता मिहीलाल पटेल उम्र 32 साल निवासी खरखरी थाना विगढ 5. रामजी वर्मन पिता छोटेलाल वर्मन उम्र 30 साल निवासी विजयराघवगढ 6. मकसूद उर्फ महमूद पिता जान मोहम्मद खान उम्र 50 साल निवासी अमरैयापार 7. आशुतोष पाठक पिता अशोक पाठक उम्र 35 साल निवासी खलवारा बाजार 8. चंद्रमोहनधर उर्फ टिंकू पिता रामकुमार बडगैया उम्र 49 साल निवासी तिलक चौक थाना कैमोर के जुआ खेलते हुये मिलने पर फड एवं कब्जे से जुमला रकम 77,000/-रु. एवं 52 ताश पत्ते जप्त किये गये एवं उक्त आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री संतोष डहेरिया एवं श्री के.पी सिंह अनुविभागीय अधिकारी महोदय विजयराघवगढ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कैमोर श्री अरविंद कुमार चौबे एवं स्टाफ के प्रभार मे टीम का गठन किया जाकर रेड कार्यवाही की गई ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक अरविंद कुमार चौबे, उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, उपनि अनिल कुमार पांडेय प्र.आर 509 प्रेमशंकर पटेल, प्र. आर 206 चंद्रभान विश्वकर्मा, आर 739 विनोद कुमार, आर 740 सौरभ कुमार, आर 216 अजीत तिवारी आर. 794 अंकुल बागरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version