बैठक के दौरान बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण का आगामी 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक कुल 1670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 1386 , सी टाइप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष तक के 1 लाख 73 हजार 555 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाइजर की डियुटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन संलग्न होंगे।
बैठक के दौरान विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी प्रदान कर अवगत कराया गया कि जिले की कुल जनसंख्या 13 लाख 46 हजार 970 है। इसके साथ ही जिले मे कुल 6 ब्लाकों मे सी.एच.-1 सी.एच.सी-6 पी.एच.सी-18 सेक्टर 80 तथा सब सेक्टर की संख्या 187 सहित शासकीय चिकित्सालय एवं उनमें पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों की जानकारी से अवगत कराया गया।
-
शुरू हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान, पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही किया जाएगा लाभान्वित -
वैश्य महासम्मेलन की नवगठित जिला कार्यकारिणी का सम्मान एवं कलेंडर विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन -
जल जीवन मिशन की योजनाओं मे कोताही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर -
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन वाराणसी में सम्पन्न, कटनी की चंद्रकला विश्वकर्मा बनीं राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य -
क्रूरता पूर्वक जानवरो को ट्रक में भरकर परिवहन करने वाले कुठला पुलिस की गिरफ्त में -
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में निगम सम्मिलन सम्पन्न -
मिट्टी एवं फसल के प्रकारों का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया