Post Office की ब्याज बढ़ाने की घोषणा के बाद अब बैंकों ने FD पर ब्याज दर बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। नए साल के अवसर पर कई बैंकों ने ग्राहकों एफडी के ब्याज दरों में वृद्धि कर के राहत दी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ने के बाद से ही यह सिलसिला चल रहा है। SBI, PNB, बैंक आफ बड़ौदा समेत अन्य कई सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की है। इस लिस्ट में देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक में से एक बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rate) भी जुड़ चुका है। बैंक द्वारा नई दरें लागू भी कर दी गई हैं।
सीनियर सिटीजन को लाभ
अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें भी अलग निर्धारित की गई है। आम ग्राहकों की एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 5.85 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं वरिष्ट नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट अधिक है, उन्हें 3.75 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी का लाभ मिलेगा। बता दें कि यह नई दरें 2 करोड़ रुपये का इससे कम वाली FD स्कीम पर मिल रहा है।