विजयराघवगढ़ कॉलेज में जैविक खेती की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न
कटनी। शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण प्राचार्या डॉक्टर सुषमा श्रीवास्तव की मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह एवं डॉ सुमन पुरवार के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा बाह्य परीक्षक अश्विनी कुमार गर्ग एवं आंतरिक परीक्षक रामसुख दुबे द्वारा स्नातक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की ली गई।
परीक्षा संपन्न कराने में कॉलेज के स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। विभाग के निरंतर प्रयासों से विगत कुछ वर्षों से छात्रों में जैविक खेती विषय को अध्ययन के लिए चुनाव करने से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है।