कटनी। देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रारंभ हो चुका है। नई दिल्ली से टीमें फील्ड पर जायजा लेने पहुंच रहीं हैं। ऐसे में नगर निगम कटनी की टीम भी उच्चतम स्थान प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करने में जुटी है। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में शैक्षणिक संस्थाओं में स्वच्छता को भी शामिल किया गया है, जिसका निरीक्षण भी दिल्ली से आने वाली टीम के द्वारा किया जाएगा।
ऐसे में प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों एवं कॉलेजों में स्वच्छता व्यवस्था, शौचालय, कचरा पृथक्कीकरण, कंपोस्ट पिट, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं का दुरुस्त रहना अत्यंत आवश्यक है, इस हेतु ब्रांड एंबेसेडर आशुतोष माणके के द्वारा खिरहनी एवं नई बस्ती स्थित कई स्कूलों में पहुंच कर डस्टबिन में स्टिकर्स से लेकर सौंदर्यीकरण तक हर छोटे बड़े पहलू को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य एवं शिक्षकों को सभी मानकों से अवगत करवाया तथा जल्द से जल्द सभी का पालन करने का आग्रह किया है।
मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कई नए मानकों को शामिल किया गया है, इस 12500 अंकों की राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर एक अच्छी रैंक पर पहुंचने और नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करना इसका उद्देश्य है।