प्रोजेक्ट परिवर्तन : विजन समूह द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महासंग्राम का आगाज
कटनी- कटनी में पर्यावरण संरक्षण हेतु टीनएजर्स ग्रुप विज़न, ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महासंग्राम “प्रोजेक्ट परिवर्तन” का आगाज़ किया है। इस अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत, समूह के सदस्य नई बस्ती, गोल बाजार, मेन रोड, झंडा बाजार तथा अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में अलग-अलग टीम के द्वारा पेपर बैग वितरण एवं विक्रेताओं को पॉलिथीन का बहिष्कार करने हेतु जागरूक कर रहे हैं। टीनएज स्टूडेंट्स मेडिकल, किराना दुकान, कॉस्मेटिक शॉप्स तथा अन्य दुकानों में दस्तक दे रहे हैं, समूह के सदस्यों ने विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की और उन्हें पॉलिथीन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया है। स्टूडेंट को दुकानदारों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, हालांकि अधिकतम दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को जागरूक करने का सुझाव दिया जा रहा है।
विभिन्न चरणों में चलाया जाएगा अभियान
आशुतोष माणके ने बताया कि हम इस अभियान के अंतर्गत कटनी के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों को कवर करेंगे। यह अभियान आठ चरणों में चलेगा प्रत्येक चरण में अलग-अलग क्षेत्र तथा अलग-अलग गतिविधियां शामिल की गई है। सभी को जागरूक करने हेतु पोस्टर, रैली, प्रभात फेरी तथा अन्य गतिविधियों को भी किया जाएगा।
की गई है व्यापक तैयारिया
विज़न समूह के सदस्यों ने इस अभियान के लिए व्यापक तैयारी की है, जिसमें सदस्यों द्वारा घर पर ही 25000 से अधिक पेपर बैग का निर्माण तथा स्टूडेंट को प्रशिक्षण शामिल है।
विजन समूह के सदस्यों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करनी होगी। उनका यह अभियान न केवल पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि समाज में जागरूकता और शिक्षा को भी बढ़ावा दे रहा है तथा देश के उत्तम भविष्य के निर्माण में भी योगदान दे रहा है।