HOMEKATNIMADHYAPRADESH

वीर सावरकर वार्ड में होगा जन सुविधाओं का विस्तार, महापौर प्रीती संजीव सूरी ऊर्जावान पार्षद राजेश भास्कर के प्रयासों से मिली सीसी रोड और नाली की सौगात

कटनी। शहर वासियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी के द्वारा लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इसी क्रम में महापौर प्रीती संजीव सूरी एवं स्थानीय पार्षद राजेश भास्कर के द्वारा वीर सावरकर वार्ड में लगभग 19 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों की सौगात दी गई। वार्ड में सीसी रोड और नाली निर्माण कराए जाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।

स्थानीय लोगों की भावनाओ का ध्यान रखते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने वार्ड पार्षद ऊर्जावान पार्षद राजेश भास्कर की मौजूदगी में सड़क और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक हरिप्रसाद जैन से कराया।

इस दौरान स्थानीय जनों ने महापौर सूरी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर विकास कार्यों हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। भूमि पूजन के शुभ अवसर पर स्थानीय पार्षद राजेश भास्कर, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, बीना बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, लव साहू, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी उसरेटे, श्रीमती परौहा, श्रीमती सोनी, रजनीश सोनी, कैलाश माल, संजय पांडे, आलोक द्विवेदी, संजेश गुप्ता, अमित जैन, आशीष विनायक, विनोद विनायक, लालजी उसरेटे, बाबू जायसवाल, प्रवीण परौहा, पीयूष रावलानी, दुलीचंद गुप्ता सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button