जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक आयोजित हुई जनसुनवाई
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे 115 आवेदक
कटनी – कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 115 आवेदकों की समस्याएं सुनीं गई। अधिकारियों ने समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम जिला मुख्यालय से लेकर, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी नियमित जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत,अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सहित डिप्टी कलेक्टर मौजूद रहे।
अवैध कब्जा हटाने का आग्रह
जनसुनवाई में मछुआ सहकारी समिति मर्यादित मालहन ने आवेदन देकर मालहन जलाशय से अवैध कब्जा हटाने का आवेदन दिया। जिस पर कार्यवाही हेतु एस डी एम कटनी को निर्देशित किया गया। विजयराघवगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बरहटा के ग्राम गोइंदा में सरपंच द्वारा नाली निर्माण कार्य नहीं शुरू करने का आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुआ।इस पर समुचित कार्रवाई हेतु सी ई- ओ जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ को निर्देशित किया गया।
नक्शा सुधार आवेदन
विजयराघवगढ़ विकासखंड के ग्राम अमवारी के अवधेश शर्मा एवं पुष्पा शर्मा ने ग्राम खरखरी स्थित भूमि के नक्शा सुधार एवं सीमांकन हेतु आवेदन दिया। इस पर कार्रवाई हेतु तहसीलदार विजयराघवगढ़ को निर्देशित किया गया।समाचार लिखे जाने तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में 67 आवेदन प्राप्त हुए।शेष आवेदनों का गूगल शीट में दर्ज करने का कार्य जारी है।