ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक आयोजित हुई जनसुनवाई

अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं, दिये निराकरण के निर्देश

कटनी – कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले के तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायतों में नियमित जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 60 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय की जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता मौजूद रहे।

ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई में 168 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकांश आवेदन राजस्व, कृषि, महिला बाल विकास, राशन दुकान और बिजली की समस्याओं से संबंधित प्राप्त हुए।

Exit mobile version