Rail News: दुर्ग से चलकर छपरा जाने वाली सारनाथ स्पेशल ट्रेन का वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पार्सल, लोडिंग एवं अनलोडिंग की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इस ट्रेन का वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन में दो मिनट की जगह पांच मिनट का विस्तार किया गया। छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन 11.50 बजे पहुंचकर 11.55 बजे रवाना होगी। ठीक इसी तरह दुर्ग–छपरा स्पेशल ट्रेन का वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन में 16.40 बजे पहुंचकर 16.45 बजे रवाना होगी।
बिलासपुर-इंदौर का मदन महल रेलवे स्टेशन पर स्थाई ठहराव समाप्त
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के मदन महल रेलवे स्टेशन मे अप लाइन निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कारण बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का अस्थायी ठहराव समाप्त किया गया है। यह ठहराव चार माह अर्थात (30 सितंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक) समाप्त रहेगा। बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी, जिसका मदन महल रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं रहेगा। इसी प्रकार इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक मदन महल रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं रहेगा।
फाटक पर मरम्मत का कार्य, रहेगा बंद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल अंतर्गत कुंदरु गांव धरसींवा मार्ग में स्थित बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच अप लाइन में स्थित है। 30 सितंबर 2021 की सुबह 08 बजे से संभावित दो दिनों तक आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है। इस कारण गेट की सड़क पर आवागमन बंद रहेगा।