HOMEMADHYAPRADESH

Rail News कटनी, भोपाल, जबलपुर के यात्रियों को बड़ी राहत, 36 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू, बाकी में एक जुलाई से

Rail News कटनी भोपाल जबलपुर के यात्रियों को बड़ी राहत, 36 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू, बाकी में एक जुलाई से

Rail News भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से शुरू होने वाली 36 यात्री ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की टिकट बिना रिजर्वेशन के मिलने लगे हैं। कोटा एवं रतलाम रेल मंडलों से होकर चलने वाले वाली 40 ट्रेनों में इस श्रेणी के टिकट की शुरुआत बुधवार से कर दी गई है।

इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन टिकट

: गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल ङ्क्षवध्याचल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी ङ्क्षवध्याचल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
: एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12197 भोपाल -ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-ङ्क्षसगरौली एक्सप्रेस,
: गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल
: गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 05686 बीड़-खण्डवा शटल
: गाड़ी संख्या 05690 बीड़-खण्डवा शटल
: गाड़ी संख्या 05692 बीड़-खण्डवा शटल
: गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल मेमू
: गाड़ी संख्या 01318 इटारसी-आमला मेमू
: गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी मेमू
: गाड़ी संख्या 01883 गुना-ग्वालियर स्पेशल
: गाड़ी संख्या 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल
: गाड़ी संख्या 06621 बीना-कटनी मेमू
: गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल मेमू
: गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन

बाकी की ट्रेनों में एक जुलाई से

बाकी की ट्रेनों में एक जुलाई तक इस श्रेणी के टिकट मिलने लगेंगे। कोरोना महामारी के दौर में सामान्य श्रेणी के टिकट को रिजर्वेशन व्यवस्था के तहत बेचा जा रहा था। यह व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई थी।। संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद रेलवे ने 29 जून से सभी ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के इस श्रेणी के टिकट देने की शुरुआत कर दी है।

Related Articles

Back to top button