जबलपुर। सिंगरौली व इसके बीच मे पड़ने वाले करीब 2 दर्जन प्रमुख रेल स्टेशन में यात्रियों की राह जल्द ही और आसान हो जाएगी। क्योंकि सिंगरौली और जबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच जल्द ही मेमू ट्रेन पटरी पर दौडऩे लगेगी। यह ट्रेन सिंगरौली से कटनी होकर जबलपुर तक जाएगी। ट्रेन का संचालन जबलपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होगा।
वहां स्टेशन के रीमॉडलिंग का काम अंतिम चरणों में बताया जा रहा है। यह कार्य इसी महीने पूर्ण कर लिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मेमू ट्रेन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रारंभ की जा रही है। गौरतलब है कि यहां सिंगरौली से जबलपुर के लिए हर रोज भारी संख्या में यात्री सफर करते हैं।
खासतौर पर इलाज के बावत यहां के लोगों के जबलपुर सबसे मुफीद शहर है। लोगों को मजबूरन जबलपुर तक की यात्रा के लिए बस का सहारा लेना पड़ता है। वर्तमान में जबलपुर के लिए केवल शक्तिपुंज एक्सप्रेस चल रही है। जबकि जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन कोरोना की आपदा के बाद से स्थगित चल रही है। जाहिर है कि जबलपुर व सिंगरौली के बीच मेमू ट्रेन चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।