HOMEराष्ट्रीय

Rail News: दीपावली से छठ तक चलेगी एक-एक ट्रिप की पूजा स्पेशल ट्रेन

Rail News: दीपावली से छठ तक चलेगी एक-एक ट्रिप की पूजा स्पेशल ट्रेन

दीपावली के अगले दिन यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। यह ट्रेन एक ट्रिप से चलेगी और इन्हें छठ पूजा तक चलाया जाएगा। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए दीवाली एवं छठ पूजा के पर्व पर अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी और जबलपुर स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

– गाड़ी 01269 एलटीटी से दानापुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए एलटीटी स्टेशन से गुरुवार को रवाना हो गई है, जो आज जबलपुर 15:05 बजे आएगी और तीसरे दिन 03:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी

– गाड़ी संख्या 01270 दानापुर से एलटीटी 6 नवंबर को एक ट्रिप के लिए दानापुर स्टेशन से सुबह 5:00 बजे प्रस्थान कर जबलपुर शाम 16:00 बजे, इटारसी 20:00 बजे और अगले दिन 13:15 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी।

कोच- इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ चलेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

– गाड़ी संख्या 01273 एलटीटी से दानापुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 5 नवंबर को एलटीटी स्टेशन से 23:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 11:15 बजे, जबलपुर 15:05 बजे और तीसरे दिन 03:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 01274 दानापुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 7 नवंबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 5:00 बजे प्रस्थान कर जबलपुर शाम 16:00 बजे, इटारसी 20:00 बजे और दूसरे दिन 13:15 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।

कोच- इस गाड़ी में 20 चेयरकार द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

– गाड़ी संख्या 01279 एलटीटी से बनारस स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 6 नवंबर को एलटीटी स्टेशन से 11:15 बजे प्रारम्भ होकर इटारसी स्टेशन 23:40 बजे अगले दिन जबलपुर 03:05 बजे और 13:25 बजे बनारस पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 01280 बनारस से एलटीटी स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 7 नवंबर को बनारस स्टेशन से 15:40 बजे प्रारम्भ होकर, अगले दिन 8 नवंबर को जबलपुर रात 00:40 बजे, इटारसी 04:20 बजे होकर गुजरेगी और 18:15 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

कोच- इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Back to top button