Rail News आज रेलवे (Indian Railway) की ओर से दो बड़ी राहत की खबर मिली, पहली तो स्पेशल ट्रेन (Special Trains) समाप्त कर पुनः पुराने सामान्य किराए की Train चलाने की तथा दूसरी अनारक्षित ट्रेनों Unreserved Trains को बहाल करने की। इसी क्रम में मध्य रेल की अनारक्षित गाड़ियाँ 15 नवम्बर से बहाल होने जा रही है।
Unreserved Trains ट्रेनें जो फिर से शुरू होंगी
1: 01183 भुसावल इटारसी अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 15 नवम्बर से और 01184 इटारसी भुसावल अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 19 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।
2: 01365 भुसावल बड़नेरा अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 15 नवम्बर से और 01366 बड़नेरा भुसावल अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 17 नवम्बर से चल पड़ेगी।
3, 4: 01367/01368 बड़नेरा नरखेड बड़नेरा अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 15 नवम्बर से और 01369/01370 बड़नेरा नरखेड बड़नेरा अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 16 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।
5: 01323/24 नागपुर आमला नागपुर अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 18 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।
6: 01318 इटारसी आमला अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 16 नवम्बर से चलना शुरू करेगी। 01317 आमला इटारसी अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 19 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।
7: 01371 अमरावती वर्धा अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 16 नवम्बर से चलना शुरू करेगी। 01372 वर्धा अमरावती अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।
8: 01319/20 आमला छिंदवाड़ा आमला अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।
9: 01379 बड़नेरा अमरावती अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 16 नवम्बर से चलना शुरू करेगी। 01380 अमरावती बड़नेरा अनारक्षित प्रतिदिन मेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।