Rail News: यात्रियों के लिए गुड न्यूज 39 ट्रेनें फिर हुई शुरू, देखें लिस्ट
भारतीय रेलवे यात्रियों की सहुलियत के लिए धीरे-धीरे कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है।
Indian Railway Latest News: देश में कोरोना वायरस का संकट अभी टला नहीं है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सहुलियत के लिए धीरे-धीरे कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। इस बीच उत्तर रेलवे ने 39 मेल/एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की। कहा कि कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन करना होगा। जिसमें ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, स्वस्छता आदि शामिल हैं। कोविड से जुड़ी अन्य सभी सावधानियोंको सुनिश्चित किया जाए।
यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। या किसी प्रकार की जानकारी जैसे टाइम टेबल और स्टेशन रूट आदि के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस एप पर जा सकता हैं। इससे पहले दक्षिम पश्चिम रेलवे ने 15 जुलाई से बेंगलुरु शहर से उसके उपनगरों के लिए 7 ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की।
Northern Railway will start the operation of the following unreserved Mail/Express Special trains as per detail given below:- pic.twitter.com/QEGbgXpSl4
— Northern Railway (@RailwayNorthern) July 16, 2021
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित पूर्णतः आरक्षित श्रेणी के यात्री डिब्बों वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी वाराणसी व गांधीनगर केपिटल के बीच संचालित की जाएगीः- pic.twitter.com/bv91ci0HXm
— Northern Railway (@RailwayNorthern) July 16, 2021