HOMEराष्ट्रीय

Rail News श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की 356वीं जयंती के अवसर पर पटना साहिब स्टेशन में होगा इन ट्रेनों का स्टापेज

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की 356वीं जयंती के अवसर पर पटना साहिब स्टेशन में होगा इन ट्रेनों का स्टापेज

Rail News श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 356वीं जयंती के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियों को पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिनांक 21 दिसम्बर 2022 से 04 जनवरी 2023 तक प्रदान किया गया है।

पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर जबलपुर से होकर जाने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस रेलसेवाओं का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है –

1) 12361/12362 आसनसोल-सीएसटीएम-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन
2) 12545 /12546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन
3) 22947/22948 सूरत-भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
4) 12577/12578 दरभंगा-मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन।

यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से भी प्राप्त कर सकते है।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button