HOME
रेल यात्रियों को मिलेंगी सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रधानमंत्री ने बिहार से वर्चुअली किया भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण
कटनी। मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन में रेलवे द्वारा आज से बड़ी पहल की गई है। इसके चुनिंदा स्टेशनों में शामिल कर कटनी जंक्शन पर सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएं यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए अच्छी दवाई सस्ती दवाई का धेय लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला गया है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया परिसर में यह केंद्र खोला गया है।
बिहार दरभंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, उद्योगपति व जेडआरसीयू सदस्य सुधीर मिश्रा, उद्योगपति पवन मित्तल, रणवीर कर्ण, एडीआरएम आनन्द कुमार, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कमर्शियल संजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों व शहरवासियों की उपस्थिति रही।