Rainfall Alert in MP आज 19 अगस्त को मानसून के साथ नया सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश का एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। दो दिन बाद 19 अगस्त को मानसून के साथ नया सिस्टम एक्टिव होगा, जो प्रदेशभर में बारिश करवाएगा।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Today) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हवाओं का चक्रवात 18 व 19 अगस्त में फिर बनेगा, जो नमी बढ़ाने से 22 अगस्त तक बारिश कराएगा। पहले 17 अगस्त तक मानसून ट्रफ के सक्रिय होने और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में बने रहने की संभावना थी। बुधवार काे अवदाब का क्षेत्र आगे बढ़कर काेटा पहुंच गया है और मानसून ट्रफ भी अवदाब के क्षेत्र से हाेकर गुजर रहा है, जिसके आगे बढ़ने से शुक्रवार काे उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभागाें के जिलाें में वर्षा हाेने के आसार हैं।