Rainfall in MP कटनी सहित 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Rainfall in MP कटनी सहित 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Rainfall in MP भारत मौसम विज्ञान विभाग में मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। यात्रियों एवं किसानों से मौसम के अनुसार योजना बनाने की अपील की गई है। अनुमान है कि 7 अगस्त तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- कहां कैसी बारिश होगी

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाडा, नर्मदापुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगौन, झाबुआ एवं बडवानी जिलों में भारी बारिश होने का खतरा है। जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। उपरोक्त जिलों के अलावा शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला सिवनी, छिंदवाडा, खरगौन, खंडवा, चार, बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश लेकिन वज्रपात का खतरा बना हुआ है।

मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी वर्षा हुई

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, भोपाल, इंदौर उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वर्षा माडा एवं मौ क्षेत्र में 9 सेंटीमीटर, सिंगरौली 8, झाबुआ 7. नबीबाग, बिरसा 6. बिछिया, कुंडम, उमरेठ, बडमालहरा, भीकनगाँव, अशोकनगर, भानपुरा, मनसा 5 सेंटीमीटर दर्ज की गई।
Exit mobile version