Rainfall in MP। मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घण्टे के दौरान बारिश Rainfall की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 9 जिलों में येलो अलर्ट यानी मौसम से संबंधित चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में ठंडी हवाएं सामान्य से ज्यादा तेज गति से चलेंगी और जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं। शेष 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के 26 जिलों में शीत लहर शुरू होने वाली है।
Rainfall in MP 17 जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में वर्षा अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
Rainfall in MP मध्य प्रदेश के 9 जिलों में येलो अलर्ट
भिंड, मुरैना, श्योपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, शिवपुरी एवं दतिया जिला में वज्रपात और तेज गति से ठंडी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पूरे इलाकों में नहीं होगा लेकिन कहीं नहीं पर जनजीवन को प्रभावित कर सकता है।