राष्ट्रीय
Raksha Bandhan 2023: मप्र में 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर रहेगा अवकाश, शासन ने जारी किया आदेश
मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
भोपाल। राज्य शासन ने रक्षाबंधन पर्व के मौके पर 30 अगस्त, बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है। बैंक और बीमा समेत अन्य वित्तीय संस्थान भी इस दिन बंद रहेंगे। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत इसका आदेश भी जारी कर दिया। तमाम कर्मचारी संगठन सरकार से रक्षाबंधन पर अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने सोमवार को इस संदर्भ में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार भी लगाई थी।