IPL 2021 सीजन के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे। पर मोहम्मद सिराज ने DC को 12 रन ही बनाने दिया। आखिरी 2 बॉल पर दिल्ली को 10 रन बनाने थे। पर कप्तान ऋषभ पंत 2 चौके ही लगा सके। पंत 48 बॉल पर 58 रन और शिमरॉन हेटमायर 25 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप हुई। पर वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
यह बेंगलुरु की दिल्ली के खिलाफ पिछले 5 मैच में पहली जीत है। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 10 पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम तीसरे नंबर पर है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। एबी डिविलियर्स ने 42 बॉल पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली टीम 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी।
हर्षल ने दिल्ली को दो झटके दिए
पंत ने IPL में 14वीं और हेटमायर ने दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 23 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले हर्षल पटेल ने दिल्ली को 2 झटके दिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ को डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। स्टोइनिस 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पंत के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की। हर्षल के अलावा काइल जेमिसन और सिराज ने भी 1-1 विकेट लिया।
धवन और स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके
शिखर धवन 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेमिसन ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया। जबकि, स्टीव स्मिथ 5 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया।
IPL में पृथ्वी शॉ के 1000 रन पूरे
शॉ 18 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने IPL में 1000 रन पूरे किए। 8 रन बनाते ही वे ऐसा करने वाले लीग के 77वें खिलाड़ी बन गए। शॉ ने अब तक 44 मैच में 1013 रन बनाए हैं।
बेंगलुरु ने हेटमायर को जीवनदान दिया
दिल्ली की पारी के 16वें ओवर में जेमिसन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर हेटमायर ने फुल टॉस को मिड ऑन की ओर खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने दौड़कर डाइव लगाई। पर बॉल उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई। उस वक्त हेटमायर15 रन बनाकर खेल रहे थे।
सैंडस्टॉर्म की वजह से कुछ देर के लिए रोका गया मैच
इससे पहले इनिंग्स ब्रेक के दौरान मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। डिविलियर्स की आंधी के बाद सैंडस्टॉर्म की वजह से मैच को करीब 10 मिनट रोकना पड़ा।
बेंगलुरु के लिए डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली
डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली। वे 42 बॉल पर 75 रन बनाकर नॉटआउट रहे। डिविलियर्स ने IPL में 40वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी की। डिविलियर्स लीग में 5 हजार रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। डिविलियर्स ने सबसे कम बॉल (3288) पर 5 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अब तक 175 मैच में 5053 रन बनाए हैं।