RDVV JABALPUR रानी दुर्गावती विवि ने न सिर्फ ऑफ लाइन परीक्षा कराने पर स्थिति साफ कर दी है बल्कि अपने पाठ्यक्रम में नए एडमीशन के लिए डेट भी जारी कर दी है। इस सूचना के अनुसार नियमित, भूतपूर्व, एटीकेटी एवं CBCS पाठ्यक्रम के लिए छात्र-छात्राएं दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र MP Online के माध्यम से भर सकते हैं। इनके लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है।
RDVV की सूचना के अनुसार एम.ए.डब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर/ एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर एवं एवं मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर नियमित/ भूतपूर्व/ एटीकेटी दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि 22 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 जनवरी 2022 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं ,जबकि विलंब शुल्क 750 रुपये के साथ 27 जनवरी 2022 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। एक से अधिक विषय में एटीकेटी होने पर संपूर्ण परीक्षा शुल्क होगा।
RDVV के ही शिक्षण विभाग में जिन अभ्यर्थियों ने सीबीसीएस (CBCS) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है। ऐसे विद्यार्थी दिसंबर 2021 का परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं जो कि 25 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक जमा किए जा सकते हैं तथा 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 2 फरवरी 2022 तक तथा 750 रुपये विलंब शुल्क के साथ 4 फरवरी 2022 तक जमा किए जा सकते हैं।