Realme लेकर आया 8000 के अंडर वाला smart phone स्टाइलिश लेदर के साथ मिलेगा 50 MP और 45 w चार्जिंग के साथचीनी कंपनी रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन को लेकर खास पहचान बना ली है। अगर आप 8 हजार रुपये से भी कम में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी वीगन लेदर फिनिश वाला नार्जो एन63 वाला स्मार्टफोन लेकर आई है।
also read: –Viral News Update : हद से ज्यादा वायरल हो रहा है ये 5 पत्नियो और 10 बच्चो वाला आदमी जल्दी देखे
Realme लेकर आया 8000 के अंडर वाला smart phone स्टाइलिश लेदर के साथ मिलेगा 50 MP और 45 w चार्जिंग के साथ
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन के अलावा 45W SuperVOOC चार्जिंग और कई सारे AI फीचर्स भी दे रही है। नार्जो एन63 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जिससे फोटोग्राफी का अनुभव काफी सटीक होगा।
also read: –Redmi A3x samrtphone : फिंगरप्रिंट सेंसर जबरदस्त कैमरा और 5000 mah बैटरी के साथ पेश हुआ कम बजट का स्मार्टफोन
कंपनी ने रियमी नार्जो एम63 को सेगमेंट के इकलौते सबसे पतले वीगन लेदर डिजाइन फोन के तौर पर पेश किया है। इसमें एयर जेस्चर्स, रेनवाटर टच और मिनी कैप्सूल 2.0 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के साथ में रियलमी का प्रयास एंट्री लेवल सेगमेंट में अपना यूजरबेस बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने की होगी। इस पर खास डिस्काउंट का लाभ भी मिलने जा रहा है।
Realme लेकर आया 8000 के अंडर वाला smart phone स्टाइलिश लेदर के साथ मिलेगा 50 MP और 45 w चार्जिंग के साथ
रियलमी का नया स्मार्टफोन 4जीबी रैम के साथ में 64 जीबी या फिर 128 जीबी स्टोरेज वाले दो नए वेरिएंट पेश किए गए हैं। इनकी कीमत क्रम से 8499 रुपये और 8999 रुपये तय की गई है। बहराल दोनों ही वेरियंट्स पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट सेल में मिलेगा। Narzo N63 की पहली सेल 10 जून से लेकर 14 जून तक अमेजॉन पर होगी।
Realme Narzo N63 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला एलसीडी 90 हर्टज रिफ्रेश रेट और 90.3 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ में दिया गया है। इसके 128 जीबी तक के स्टोरेज स्पेस को 1 टेराबाइट तक बढ़ाने का ऑप्सन मिलता है।
also read: –Oppo का स्मार्टफोन नहीं बवाल है! 4600mAh बेटरी के साथ मिलेंगे नए और चमचमाते फीचर्स
इसके कैमरे सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 एमपी कैमरा एआई कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 एमपी का कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस पेश करता है। इस डिवाइस की 5000 एमएएच बैटरी को 45 वाट सुपरवोक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme लेकर आया 8000 के अंडर वाला smart phone स्टाइलिश लेदर के साथ मिलेगा 50 MP और 45 w चार्जिंग के साथ
Realme Narzo N63 की कीमत की बात करें तो ये 4जीबी रैम के साथ में 64जीबी या फिर 128 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रम से 8499 रुपये और 8999 रुपये तय की गई है। बहराल दोनों ही वेरियंट्स पर 500 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट पहली सेल में मिलेगा।