Samsung s 24 ultra की खड़े खड़े खटिया खड़ी करने आ रहा है रियलमी का जबरदस्त स्मार्टफोन स्मार्टफोन सेगमेंट में लीडिंग कंपनी रियलमी धमाल करने वाली है। इसी महीने जून 20 जून को एक जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। जिस हाल ही में एक वीडियो टीजर के जरिए खुलासा हो गया है। कंपनी ने इस नए डिजाइस में चुन-चुन के फीचर्स दिए हैं, जोकि ग्राहकों को पहली बार देखने में पंसद आ सकता है।
Samsung s 24 ultra की खड़े खड़े खटिया खड़ी करने आ रहा है रियलमी का जबरदस्त स्मार्टफोन
दरअसल रियलमी GT 6 के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है कि कंपनी रियलमी GT 6 को काफी जोरदार तरीके से लांच करने वाली हैरियलमी GT 6 जो भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में आप के लिए यहां पर रियलमी GT 6 की खास जानकारी लाए है।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने रियलटॉक एपिसोड 2 के टीज़र वीडियो में बड़ी जानकारी सामने आई है, जिससे फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। इस टीज़र क्लिप में पता चला हैं कि 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अब नया फोन रियलमी GT Neo 6 का रिब्रांडेड वर्जन को ला रही है।
दरअसल कंपनी का यह फोन Realme GT 6 जो Galaxy S24 सीरीज़ के मुकाबले में आ रहा है, जिससे कंपनी का पहला AI फीचर वाला फोन होगा फोन में AI स्मार्ट लूप, AI नाइट विजन, AI स्मार्ट रिमूवल और AI स्मार्ट सर्च जैसे फीचर हो सकते है. अगर फोन में इतने सारे AI फीचर्स दिए जाते हैं।
Samsung s 24 ultra की खड़े खड़े खटिया खड़ी करने आ रहा है रियलमी का जबरदस्त स्मार्टफोन
कंपनी इस नए रियलमी GT 6 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट से लैस देने वाली है, जो से ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू मिलेगा।
कैमरे के तौर पर रियलमी GT 6 OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरे लगा हो सकता है, तो वही Realme GT 5 की तरह रियर कैमरा सेटअप होगा।
सेल्फी के लिए Realme GT 6 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है, जो कि Realme GT 5 के 16 मेगापिक्सल शूटर से अपग्रेडेड होगा।
also read: – 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गया Vivo V29 का 5G स्मार्टफोन
Samsung s 24 ultra की खड़े खड़े खटिया खड़ी करने आ रहा है रियलमी का जबरदस्त स्मार्टफोन
फोन को पावर के लिए Realme GT 6 में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, तो वही ज्यादा जानकारी के लिए आप को लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा