Recruitment 2021 : लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां, 1लाख तक मिलेगा वेतन

LIVE Sarkari Naukri 2021: केंद्र और राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों द्वारा रिक्तियां निकालीं गई हैं। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

Govt Jobs: स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

एमडी/डीएनबी/एमएस करने वाले अभ्यर्थी इस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में संबंधित विषय में एक वार्ष तक सीनियर रेजिडेंट और 3 साल का जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यानुभव होना चाहिए।

Sarkari Naukri: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने निकालीं बंपर भर्तियां

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है।

सरकारी नौकरी: 1.80 लाख रुपये तक मिलेगा वेतन

  • मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट – 60,000- 1,80,000 रुपये तक
  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 50,000- 1,60,000 रुपये तक
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Sarkari job: यह है निर्धारित योग्यता

मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी और डीएमआरडी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस, एमएस, एमडी, डीएनबी और डीवीडी की डिग्री होना अनिवार्य है। 01 अगस्त 2021 को आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

सरकारी नौकरी: इन पदों पर होगी आवेदकों की भर्ती

 सीनियर मेडिकल ऑफिसर 08 पद
 मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट 01 पद
Exit mobile version