Redmi A3x samrtphone : फिंगरप्रिंट सेंसर जबरदस्त कैमरा और 5000 mah बैटरी के साथ पेश हुआ कम बजट का स्मार्टफोन

Redmi A3x samrtphone : फिंगरप्रिंट सेंसर जबरदस्त कैमरा और 5000 mah बैटरी के साथ पेश हुआ कम बजट का स्मार्टफोन

Redmi A3x samrtphone : फिंगरप्रिंट सेंसर जबरदस्त कैमरा और 5000 mah बैटरी के साथ पेश हुआ कम बजट का स्मार्टफोन Redmi A3x Smartphone. स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पुराना और जबरदस्त ब्रांड शाओमी धमाल करता जा रहा है। तो वही कंपनी के सब ब्रांड रेडमी के तहत एक बढ़कर एक ऐसे डिवाइसेज हैं जो कम कीमत में आने वाले धमाकेदार खासियत मिलती है। कंपनी की भारतीय में ए सीरीज काफी पॉपुलर रही है।

also read: –पुरी सेप्टी वाटरप्रूफ के साथ लेश है Motorola का टकाटक फीचर्स वाला स्मार्टफोन साथ हि मिलेंगी 5000 mah की शानदार बैटरी 

कंपनी ने एक और कदम बढ़ाते हुए इस बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। जो काफी अहम खासियत के वजह से ग्राहकों पंसद आने वाला है। यहां पर हम बात कर रहे हैं के बारे में जैसी खासियत वाली फोन को कम बजट में खरीदा जा सकता है।

Redmi A3x samrtphone : फिंगरप्रिंट सेंसर जबरदस्त कैमरा और 5000 mah बैटरी के साथ पेश हुआ कम बजट का स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ग्राहकों की जरूरतें बखूबी समझती हैं। यही वजह है कि कंपनी को बजट में जबरदस्त फीचर्स स्पेसिफिकेशन देते हुए फोन को लॉन्च करते हैं। जिसमें से रेडमी का ए सीरीज कम कीमत में जबरदस्त स्मार्टफोन है।

also read: –Oppo का स्मार्टफोन नहीं बवाल है! 4600mAh बेटरी के साथ मिलेंगे नए और चमचमाते फीचर्स

Redmi A3x samrtphone : फिंगरप्रिंट सेंसर जबरदस्त कैमरा और 5000 mah बैटरी के साथ पेश हुआ कम बजट का स्मार्टफोन

कम बजट में आने वाले इस Redmi A3x में कई जबरदस्त खासियतें दी गई है, जिसमें 6.71-इंच की स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल और 90 Hz रिफ्रेश रेट है, जो एक क्लियर और स्मूथ डिस्प्ले के साथ आता है। Redmi A3x के कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP मुख्य कैमरा और बेसिक फोटो के लिए QVGA लेंस के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

डिवाइस में Unisoc Tiger T603 प्रोसेसर लगा है, 3 जीबी और 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य खासियत की बात करें तो इसमें5,000 एमएएच की बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल सिम और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है। डिवाइस को 2027 तक दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और सुरक्षा अपडेट मिलेगें।

also read: –TVS Apache 310 जो पावर का बाप जो चले 100 रुपए के पेट्रोल में 70 km

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5,680 रुपये के करीब है। इस Redmi A3x को मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

 

Exit mobile version