REET Exam : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट भाषण के दौरान ऐलान किया कि रीट की परीक्षा अब जुलाई 2022 में आयोजित होगी। साथ ही रीट में भर्तियों की संख्या भी लगभग दोगुनी कर दी गई है। पहले 32000 भर्तियां होनी थीं, जिसे बढ़ाकर 62000 कर दिया गया है। यानी राजस्थान में शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्तियां होने जा रही है। REET के उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि सरकार ने पदों की संख्या को भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा रीट के पुराने परीक्षार्थियों से फिर से फीस नहीं ली जाएगी। सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि जो सुविधाएं रीट परीक्षा के दौरान पहली दी गईं थीं, वह फिर से दी जाएंगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने रीट परीक्षा के दौरान रोडवेज व प्राइवेट बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी थी, ये सुविधा इस बार भी जारी रहेगी।
खास बात ये है कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की वेतन कटौती का 2017 का फैसला भी वापस ले लिया।