Relationship Breakup आजकल ज्यादातर लोगों की रिलेशनशिप में कई तरह के उतार चढाव आते रहते हैं। युवा छोटी-छोटी बातों में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। कई बार पार्टनर्स के बीच तनाव और दूरियां इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों चाहकर भी सबकुछ ठीक नहीं कर पाते हैं। मामला इतना आगे बढ़ जाता है कि बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप नहीं करना चाहते तो इन बातों पर ध्यान जरूर दें।
सबसे पहले तो अगर आपके और पार्टनर के बीच बातचीत हो रही है तो उसे बंद ना करें और अगर बातचीत बंद हो गई है तो उसे फिरसे शुरू करने का प्रयास करें। अपने पार्टनर को भरोसा दिलाएं कि आप उनके अनुसार अपने आप को बदल सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को स्पेस दें। यानी पार्टनर पर किसी भी बात को लेकर ज्यादा तनाव ना डालें। पार्टनर को पर्सनल स्पेस दें ताकि वह आपकी रिलेशनशिप मे घुटन महसूस ना करे।
अगर आपके रिश्ते में किसी गलतफहमी या किसी अन्य वजह से तनाव है, तो उसे दूर करने के लिए कभी भी बातचीत बंद न करें, बल्कि खुलकर अपनी बात और सोच के बारे में पार्टनर को बताएं। जिससे रिश्ते में तनाव की प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सके। ऐसा करने से
अगर आपका पार्टनर आपसे किसी वजह से नाराज हैं, तो आप उसे मनाने के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। इसके अलावा किसी ऑउटिंग पर जाएं। इस तरह आप अपने रिश्ते को बेहतर बना पाएंगे।