HOMEMobileTechज्ञान

Reliance Jio ने नए 300 रुपए से कम वाले प्लान लॉन्च कर यूजर्स को किया खुश

Reliance Jio ने नए 300 रुपए से कम वाले प्लान लॉन्च कर यूजर्स को किया खुश

Reliance Jio ने नए 300 रुपए से कम वाले प्लान लॉन्च कर यूजर्स को खुश किया है। जियो jio के पास किफायती रेंज वाले कई प्रीपेड प्लान मौजूद हैं, जिनमें पर्याप्त डेटा और कॉलिंग मिलती है। यहां हम आपको Reliance Jio के 3 ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है। इन सभी प्लान में आपको डेटा और कॉलिंग के साथ 28 से 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

रिलायंस जियो का ₹296 का प्लान

यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है, जिन्हें बिना डेली लिमिट वाला डेटा चाहिए। 296 रुपये में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 25 जीबी डेटा दिया जाता है। हालांकि डेटा का इस्तेमाल वैलिडिटी के दौरान कभी भी किया जा सकता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS/day के साथ जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है

रिलायंस जियो का ₹209 का प्लान

रिलायंस जियो का यह प्लान आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर देता है, साथ ही 28 दिनों तक चलता है। प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाता है, जो कुल मिलाकर 28 जीबी हो जाएगा। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS/day के साथ जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

जियो का ₹299 का प्लान

यह प्लान ऐसे लोगों के लिए है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है। 299 रुपये में आपको हर दिन 2 जीबी डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी आप कुल 56 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS/day के साथ जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button