312 बॉक्स मिले
जानकारी के अनुसार MP को आज 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिला। बैंगलोर से राज्य सरकार के वायुयान ने इस इंजेक्शन को लेकर यहां पहुंचा। रेमडेसीविर इंजेक्शन के 312 बॉक्स मिले है। इन बॉक्स में लगभग 15 हजार इंजेक्शन हैं।
7 संभागो के मेडिकल कॉलेज को दिए जाएंगे
जानकारी के अनुसार प्रदेश को आज प्राप्त हुई रेमडेसिवीर की इस खेप को शासन द्वारा 7 संभागो के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग मे आवश्यकतानुसार वितरित किया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे इंजेक्शन में से भोपाल को 57 , जबलपुर को 50, ग्वालियर को 50, रीवा को 32, उज्जैन को 41, सागर को 26 बॉक्स दिए जाएंगे।
इंजेक्शन के बंटवारे की दी जानकारी
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंजेक्शन के बंटवारे के संबंध में बताया कि प्रदेश को रेमडेसिविर की खेप मिली है। जिसे 7 संभागों के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग में आवश्यकतानुसार वितरित किया गया है। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया कि पहले की तरह ही स्टेट प्लेन और हेलीकॉप्टर से रेमडीशिविर को इंदौर से अन्यत्र पहुंचाया जा रहा है। रेमडेसिवीर की इस खेप मे इंदौर को 56 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स मिले हैं। इसमं 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज और 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।
-
आउट सोर्स कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन -
विधायक एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत जिले के गांव – गांव में लगाए जा रहे शिविर -
स्वरोजगार स्थापित करने विद्यार्थी जैविक खेती अपनाएं: डॉक्टर बाजपेई -
मध्य प्रदेश में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को किया गया टैक्स फ्री -
विद्यार्थियों को जैविक खेती के सिद्धांत एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया -
श्री बजरंग कटायेघाट मेला में हास्य.व्यंग्य गीत.गजलों से कवियों ने बांधा समां,रासलीला, नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा