HOMEKATNIMADHYAPRADESH

भारतीय स्टेट बैंक कटनी शाखा में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त पेन्शनर्स का सम्मान हुआ

कटनी। भारतीय स्टेट बैंक पेन्शनर्स संघ कटनी इकाई के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल एवं सचिव श्री बाबू बर्मन के निवेदन पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त पेन्शनर्स का सम्मान, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पंकज कुमार मदने, कटनी मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री सौरभ यादव एवं मानव संसाधन अनुभाग के श्री सौरभ मिश्रा जी की गरिमामय उपस्थिति मे किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार मदने ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि उन समस्त पेन्शनर्स को जो 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, उन्हे सम्मानित करते हुये मै स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। उन्होने कहा कि कटनी जिले मे स्टाफ पेन्शनर्स के लिए हम प्रयास कर रहे है कि यहां पर स्टेट बैंक में कार्यरत स्टाफ एवं पेन्शनर्स के लिए डिस्पेन्सरी की स्थापना किया जाए क्योंकि डिस्पेन्सरी के अभाव में अभी हमारे समस्त स्टाफ एवं पेन्शनर्स को आंचलिक कार्यालय जबलपुर द्वारा संचालित डिस्पेन्सरी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है । कटनी मे डिस्पेन्सरी स्थापित होने से स्टेट बैंक के पेन्शनर्स के साथ ही बैंक मे वर्तमान मे पदस्थ स्टाफ को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा । उन्होने पेन्शनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब वरिष्ठ साथियों ने नन्हे पौधे को सींचकर वटवृक्ष का आकार दिया है जिससे अपना बैंक देश के अग्रणी बैंक मे स्थान रखता है।

श्री मदने ने पेन्शनर्स के सम्मान से अभिभूत होते हुए कटनी शाखा के मुख्य प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी पेन्शनर अस्वस्थता या किसी अन्य कारणवश आज समारोह मे शामिल नही हो सके है, उन्हे उनके निवास मे जाकर यह सम्मान प्रदान करें। सम्मान की श्रृंखला मे पेन्शनर श्री एन डी त्रिवेदी जी अपने स्थान से उठने में असमर्थ महसूस कर रहे थे तो मुख्य अतिथि श्री मदने जी ने मानवीय पहल करते हुए उनके पास जाकर उन्हे शाल और स्मृति चिन्ह से प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया, उनके द्वारा की गई इस मानवीय संवेदना की समारोह मे उपस्थित समुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
कटनी मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री सौरभ यादव जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन मे कहा कि यह हमारे लिए अत्यन्त ही सुखद पल है कि मुझे अपने वरिष्ठजनों का सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम मे भारतीय स्टेट बैंक पेन्शनर्स संघ कटनी के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल एवं सचिव श्री बाबू बर्मन ने भी अपने विचार रखे।
भारतीय स्टेट बैंक पेन्शनर्स संघ के पदाधिकारी द्वय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक कटनी को प्रारंभ हुये 100 वर्ष हो चुके है तथा इन 100 वर्षों के इतिहास मे आज यह प्रथम अवसर है कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंक से सेवानिवृत्त उन समस्त पेन्शनर्स का स्वागत/सम्मान किया गया है जो 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक पेन्शनर्स संघ कटनी ह्रदय से आभारी है।

कार्यक्रम मे सर्वश्री नरबीर दुग्गल, नारायण दत्त त्रिवेदी, रामदयाल गुप्ता, बाबू बर्मन, कृष्ण कुमार खेमका, अब्दुल गफ्फार खान, लाला लक्ष्मण प्रसाद, सीताराम सोंधिया, पुरुषोत्तम लाल माली, पारसनाथ पटेल, रामकृष्ण गर्ग, बैजनाथ प्रसाद गौतम, श्रीमती चिन्ता गुप्ता, श्रीमती शान्ति अग्रवाल एवं श्रीमती श्यामा देवी गुप्ता का शाल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे पेन्शनर्स संघ के सदस्य सर्वश्री रिखेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बलवंत नेगी, राजेश कुमार साहू, अजय कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार कुशवाहा, गोविंद दास ठाकुर समारोह मे सहभागी बनकर अपने वरिष्ठजनों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह मे भारतीय स्टेट बैंक कटनी के सर्वश्री टेकलाल वंशकार, अमित रंजन, संजय कुमार, उदय टोप्पो, वंदना कुमारी, सुनीता कुमारी, अरुण बर्मन, अजय विश्वकर्मा, कैन्टीन प्रभारी सुशील बर्मन एवं मुकेश ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन पेन्शनर्स संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री रामदयाल गुप्ता द्वारा किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button