Rewa ट्रैफिक सूबेदार तथा आरक्षक चालक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते दबोचा

Rewa ट्रैफिक सूबेदार तथा आरक्षक चालक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते दबोचा

Rewa में लोकायुक्त ने ट्रैफिक सूबेदार तथा आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सूबेदार का नाम दिलीप तिवारी व आरक्षक आरक्षक चालक अमित सिंह है।

लोकायुक्त के अनुसार फरियादी नवल किशोर ने रिश्वत की राशि 10,500 रुपए जैसे ही सूबेदार दिलीप तिवारी और उसके चालक अमित सिंह को दी वैसे ही पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने इशारा मिलते ही दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।

आदर्श नगर रीवा के रहने वाले नवल किशोर रजक ने एसपी लोकायुक्त रीवा के कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, आवेदन में नवल किशोर ने ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक चालक अमित सिंह बघेल पर रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाये थे।

आवेदक ने लोकायुक्त एसपी को कहा कि वो 24 मार्च को बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था, ढेकहा तिराहे पर चैकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक अमित सिंह ने 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की लेकिन बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोड़ने की बात हुई।  फरियादी नवल किशोर ने रिश्वत की राशि 10,500 रुपए जैसे ही सूबेदार दिलीप तिवारी और उसके चालक अमित सिंह को दी वैसे ही पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने इशारा मिलते ही दोनों पुलिसकर्मियों को रं

Exit mobile version