Rewa। मऊगंज तहसील परिसर के भीतर आज एक वृद्ध ने खुद को आग के हवाले कर लिया, इसके बाद आनन-फानन उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।
मऊगंज नगर परिषद वार्ड 15 के रहने वाले गंगा सोनी का अपने भाई के साथ न्यायालय में हिस्सा बंटवारे का केस चल रहा था और इस दौरान उन्होंने अपनी जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराया मगर भाई के साथ चल रहे केस के चलते उन्हें उनके पीएम आवास तक जाने के लिए रास्ता नहीं मिला और रास्ते की मांग को लेकर उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था परंतु उनकी रास्ते की मांग वहां भी पूरी नहीं हो सकी, जिस पर गंगा सोनी ने तहसील कार्यालय के भीतर ही खुद को आग के हवाले कर दिया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया तथा आनन-फानन में तहसील में तैनात कर्मचारियों के द्वारा गंगा सोनी के ऊपर लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई तथा बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।